
इलाहाबाद में शराब के नशे में धुत पुलिस के एक सिपाही ने जमकर नौटंकी की। शराबी सिपाही ने एसएसपी आफिस के बाहर एक अफसर की गाड़ी को रोक लिया और उसे काफी देर तक आगे नहीं बढ़ने दिया।
अफसर की गाड़ी पर बैठे सिपाही ने इस शराबी वर्दीधारी को हटाने की काफी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। शराब के नशे में धुत पुलिसवाला बीच सड़क अफसर की गाड़ी के सामने काफी देर तक नौटंकी करता रहा।
इस दौरान वह किसी के काबू नहीं आ रहा था। बाद में एसएसपी आफिस के कई सिपाहियों ने मिलकर उसे काबू में किया और उसे ले जाकर अंदर लॉन में बिठाया। हैरत की बात यह है कि शराबी सिपाही का यह हंगामा दोपहर के वक्त हुआ।
यानी सिपाही ने सुबह के वक्त ही शराब पी ली थी। इलाहाबाद में एसएसपी आफिस के बाहर शराबी सिपाही की नौटंकी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस मामले में अफसरों का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है।
संगम नगरी इलाहाबाद में बीच सड़क पर क्या कर रहे हैं सिपाही? | #NewsTak
संगम नगरी इलाहाबाद में बीच सड़क पर क्या कर रहे हैं सिपाही? | #NewsTak
Posted by News Tak on Monday, August 13, 2018